Tuesday, March 26, 2013

हर्बल होली के रंग गीतों के संग

होली के लि‍ये करें हर्बल रंगों का इस्‍तेमाल,
केमि‍कल्‍स से रहें दूर,बीमारि‍यों को रखें दूर . 
होली की परंपराओं का करें नि‍र्वहन 
और रंगों का शौक भी फरमायें भरपूर....
होली के हर्बल रंग
टेसू के फूल नारंगी रंग के लि‍ये
अमलतास के फूलों से पीला रंग

नीला रंग बनाएं ऐसे नीले रंग के फूलों से



गुलाब की पंखुडि़यां

सूखे टेसू के फूल

मेंहदी की पत्‍ति‍यां

सूखे पत्‍ते तुलसी के

लाल चंदन, चूना, हल्‍दी  


चंदन, हल्‍दी, चुकन्‍दर, मुलतानी मि‍ट़टी, गुलाब जल, बेसन, नीम


Wednesday, March 6, 2013

इन्‍सान हैं हम-आवाज आत्‍मसम्‍मान की

24 फरवरी 2013 को बि‍लासपुर के पं. देवकीनंदन दीक्षि‍त सभागृह        
में आयोजि‍त एक अनूठी संगीत संध्‍या की रेडि‍यो रि‍पोर्ट....

अहमदाबाद के आई.आई;एम. के छात्र रहे ....चारूल और वि‍नय......
लोकनाद संस्‍था के संस्‍थापक ....चारूल और वि‍नय......
संगीत से बदलाव के प्रवर्तक, गीतकार व गायक ....चारूल और वि‍नय......
गांवों में जाकर महीनों वहां रूकते हैं, वहां की समस्‍याओं के बीच जीते हैं, शोध करते हैं, आंकड़े एकत्र करते हैं,  अपने अंदर उमड़ रही भावनाओं के गीत गढ़ते हैं, उन गीतों में संगीत भरते हैं और देश के अन्‍य हि‍स्‍सों में जाकर संगीत से समाज में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं....हमने भी इस प्रकार की शांति‍, मानवता और इंसानि‍यत के लि‍ये आयोजि‍त एक अनूठी सांगीति‍क संध्‍या में अपनी उपस्‍थि‍ति दर्ज कराई और महसूस कि‍या इस आत्‍मसम्‍मान की आवाज को....इन्‍सान हैं हम.....नमन है वि‍नय और चारूल के इस प्रयास को.....




http://www.indiamusicinfo.com/news/2006/jan/27/jan27_news4.html

http://www.youtube.com/watch?v=k4tUucyYGrE

http://nchro.org/index.php?option=com_content&id=491:loknaad-spreading-awareness-through-music&Itemid=20